A big news is coming from Surat in Gujarat, a huge fire broke out in the ONGC gas plant here around 3 o'clock last night. According to the information, fire brigade department vehicles had reached the spot to control the fire. After a lot of effort, the fire has been controlled, there is no report of any casualty in the accident.
गुजरात के सूरत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां बीती रात तकरीबन 3 बजे ओएनजीसी गैस प्लांट में भीषण आग लग गई. है,जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है,हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#Gujarat #Surat #ONGC